महाकाल भक्ति का महासंकल्प:-महाशिवरात्रि पर निकलेगी बाबा महाकाल की भव्य राजशाही पालकी यात्रा

0

महाकाल भक्ति का महासंकल्प:-महाशिवरात्रि पर निकलेगी बाबा महाकाल की भव्य राजशाही पालकी यात्रा
कटनी।। जहाँ श्रद्धा है, वहाँ स्वयं महादेव विराजते हैं- इसी भाव को आत्मसात करते हुए श्री महाकाल सरकार सेवा समिति (रजि.), महाकाल, कटनी द्वारा देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ की सेवा, भक्ति और जन-आस्था को समर्पित एक दिव्य पहल की शुरुआत की गई है। समिति का उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि नगर-नगर में शिवभक्ति का संचार कर जनमानस को धर्म, संस्कार और सनातन परंपराओं से जोड़ना है। देवाधिदेव महादेव की नगरी उज्जैन की परंपरा से प्रेरित होकर नगर में भी बाबा महाकाल की भक्ति अपने दिव्य शिखर की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में श्री महाकाल सरकार सेवा समिति द्वारा प्रथम बैठक का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाली बाबा महाकाल की भव्य एवं दिव्य पालकी यात्रा की रूपरेखा तय करना रहा।
बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि किस प्रकार बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में राजशाही ठाठ-बाट के साथ पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे, ताकि कटनी नगर का कण-कण “हर-हर महादेव” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठे और संपूर्ण नगर शिवमय वातावरण में सराबोर हो जाए।
इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मप्रेमी नागरिकों ने पालकी यात्रा को और अधिक भव्य, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धामय बनाने हेतु अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। मार्ग सज्जा, भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज, शिव भक्ति की झांकियां एवं व्यवस्थागत विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अंतिम तैयारी बैठक आगामी रविवार को सायं 4:00 बजे, यथास्थान आयोजित की जाएगी, जिसमें पालकी यात्रा की अंतिम रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। श्री महाकाल सरकार सेवा समिति (रजि.) ने नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से भावपूर्ण अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर इस पावन आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाएं। महाशिवरात्रि पर जब बाबा महाकाल राजशाही पालकी में नगर भ्रमण करेंगे, तब कटनी केवल एक नगर नहीं, बल्कि शिवभक्ति का जीवंत तीर्थ बन जाएगा और श्रद्धा-संकल्प के साथ गूंजेगा भोलेनाथ का दिव्य जयघोष इस अवसर पर समिति की ओर से भगवान भोलेनाथ के चरणों में यह पावन मंत्र अर्पित किया गया—“ॐ नमः शिवाय।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥”
बाबा महाकाल की कृपा से यह पालकी यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन होगी, बल्कि कटनी की धार्मिक चेतना और सनातन आस्था का विराट प्रतीक बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed