31 जनवरी से श्री रंगनाथ मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन लोकप्रिय कथा वाचक पं. श्री इंद्रेश उपाध्याय करेंगे सप्त दिवसीय अमृतमयी कथा वाचन महापौर ने एमआईसी सदस्यों व निगम अधिकारियों के साथ किया तैयारियों का स्थल निरीक्षण

0

31 जनवरी से श्री रंगनाथ मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
लोकप्रिय कथा वाचक पं. श्री इंद्रेश उपाध्याय करेंगे सप्त दिवसीय अमृतमयी कथा वाचन
महापौर ने एमआईसी सदस्यों व निगम अधिकारियों के साथ किया तैयारियों का स्थल निरीक्षण
कटनी।। नगर में शीघ्र ही एक अत्यंत भव्य, दिव्य एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण आयोजन होने जा रहा है। विवेकानंद वार्ड स्थित श्री रंगनाथ मंदिर परिसर के समीप आगामी 31 जनवरी से लोकप्रिय कथा वाचक पं. श्री इंद्रेश उपाध्याय द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अमृतमयी वाचन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का वातावरण है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने एमआईसी सदस्यों, पार्षद साथियों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ श्री रंगनाथ मंदिर पहुँचकर कथा स्थल एवं आयोजन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने आयोजन की तैयारियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान महापौर ने श्री रंगनाथ समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा की महापौर ने अधिकारियों को गड्ढों को समतलीकरण,प्रकाश व्यवस्था,स्वच्छ पेयजल
आयोजन स्थल पर अस्थायी शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, कचरा निस्तारण हेतु डस्टबीन की तथा नियमित साफ़-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed