कुठला थाना क्षेत्र में हरदुआ ग्राम के समीप हुआ भीषण हादसा, ट्रक ने मारी ट्रैवलर को सीधी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल,प्रयागराज और गया जी से लौटते समय हुआ हादसा, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकाला बाहर
कुठला थाना क्षेत्र में हरदुआ ग्राम के समीप हुआ भीषण हादसा, ट्रक ने मारी ट्रैवलर को सीधी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल,प्रयागराज और गया जी से लौटते समय हुआ हादसा, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकाला बाहर
कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरदुआ के समीप एक भीषण सड़क हादसा घटित हुई। जिसमें दमोह से कटनी की तरफ जा रहे ट्रक ने सामने की दिशा से आ रही ट्रेवलर में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैवलर सवार लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हों गया है सभी घायलों को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ पर सभी का उपचार जारी है। ट्रैवलर की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि ट्रैवलर में सवार चालक हादसे के बाद वाहन के अंदर ही फस गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10:30 बजे ट्रैवलर क्रमांक एमपी 04 जेड एल 7540 दर्शनार्थियों को लेकर कटनी से दमोह की ओर जा रही थी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदुआ के समीप दमोह से कटनी की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 9372 से ट्रैवलर की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर सवार लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक की जोरदार टक्कर लगने के कारण ट्रैवलर का चालक वाहन के अंदर ही फस गया जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकल गया। इस घटना में घायलों की संख्या लगभह दर्जन बताई जा रही है। फिलहाल किसी के मौत होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।