ईद मिलादुन्नबी पर होगा विशाल महा रक्तदान शिविर,786 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
संयुक्त मुस्लिम समाज ने की आमजन से अपील- “रक्तदान करें, जीवन बचाएं”शहडोल। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर संयुक्त मुस्लिम समाज द्वारा मानव सेवा और समाजहित को ध्यान में रखते हुए विशाल महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 सितंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे से मौलाना आज़ाद स्कूल, पाली रोड सोहागपुर में एवं इकरा स्कूल इतवारी मोहल्ले में रविवार 7 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
आयोजन समिति से जुड़े सूफियान खान ने बताया कि शिविर में 786 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व इंसानियत और भाईचारे का संदेश देता है, और रक्तदान से बढ़कर इंसानियत की कोई सेवा नहीं हो सकती।
सूफियान खान ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस महा रक्तदान शिविर में शामिल होकर न केवल खुद रक्तदान करें, बल्कि दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें।
रक्तदान सबसे बड़ा दान
उन्होंने कहा कि रक्तदान को “महादान” कहा गया है क्योंकि इससे अनगिनत लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। खासकर गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं और ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान जीवनदायिनी साबित होता है।
समाज सेवा का संदेश
संयुक्त मुस्लिम समाज का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस तरह का आयोजन समाज में एकता और मानवता का संदेश देता है।