अनुपपुर में निकली विशाल कांवड़ यात्रा, सैकड़ों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

0

गिरीश राठौड़

अनुपपुर में निकली विशाल कांवड़ यात्रा, सैकड़ों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

 

अनुपपुर, /अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और हनुमान चालीसा परिवार केंद्र क्रमांक 8 वार्ड नंबर 1 अनुपपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज एक भव्य और आस्था से परिपूर्ण विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कांवड़ यात्रा में हनुमान चालीसा परिवार से जुड़े सैकड़ों शिव भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता की।यात्रा का शुभारंभ अनुपपुर के प्राचीन शिव मंदिर से हुआ, जहां से सभी शिव भक्त कांवड़ लेकर रवाना हुए।

भक्तगण भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ सोन तीपान नदी संगम पहुंचे, जहां से पवित्र जल एकत्र कर पुनः यात्रा करते हुए शिव मारुति धाम मंदिर, अनुपपुर पहुंचे। वहां सभी भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर रुद्राभिषेक और आरती में भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय बजरंग दल के संभाग अध्यक्ष श्री आलोक प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा। उन्होंने यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सहयोग देने वाले सभी शिव भक्तों, पुलिस बल तथा यातायात विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ रही, जिससे कोई असुविधा नहीं हुई। इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा का संचार किया और नगर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाएगी ताकि सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिले और युवा पीढ़ी आस्था से जुड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *