विशाल शिशुरोग निदान शिविर का हुआ आयोजन 65 बच्चो का चयन कर किया गया निःशुल्क उपचार

0

विशाल शिशुरोग निदान शिविर का हुआ आयोजन 65 बच्चो का चयन कर किया गया निःशुल्क उपचार


कटनी ॥ नगर के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक चौदहा के द्वारा बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जी.डी. मैमोरियल मल्टीस्पेशलिस्लिट हॉस्पिटल डन कालोनी बरगवां मे किया गया। विशाल शिशुरोग निदान शिविर मे कटनी के प्रसिद्ध शिशुरोग एवं वाडिया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बाम्बे के नवजात एवं शिशुरोग ,शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अनमोल चौदहा एम. डी.( शिशु रोग) एफ. आई.एन. (बाम्बे) पी.जी.पी.एन (बोस्टन, यू.एस.ए) फैलोशिप इन न्योनंटालाजी नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ वाडिया हॉस्पिटलके द्वारा बच्चों की नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जी.डी.मैमोरियल हॉस्पिटल ड नकालोनी बरगवा मे एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंङन, नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष रामरत पायल, सुरेश सोनी, सत्यनारायण अग्रहरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर मे 565 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण जबलपुर के प्रसिद्ध ह्वदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरी शंकर सिंह चंदेल डीएम कार्ङियोलाजी, प्रोफेसर डॉ॰ श्याम जी रावत MD केंसर स्पेशलिस्ट, केंसर विभाग मेडीकल कालेज जबलपुर, प्रो.डॉ॰ विकेश अग्रवाल एम एसएमसीएच, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग मेडीकल कालेज जबलपुर,डॉ॰ निखिलेश तिवारी ङीएन बी न्यूरो सर्जरी बैंगलोर, डॉ॰ अखिलेश श्रोती ङी एम न्यूरोलाजी जबलपुर, डॉ. पायल केसवानी एम ङी पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जन ,डॉ॰ अशोक चौदहा शिशुरोग विशेषज्ञ ,डॉ॰ अनमोल चौदहा नवजात एवं शिशुरोग विशेषज्ञ ,डॉ॰ सतीश शर्मा ,डॉ॰ अभिषेक शर्मा फिजिशियन, डॉ॰ रोहित हरचंदानी सर्जन के साथ ही सदगुरू सेवा केन्द्र के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा मरीजो का नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई। आयोजित शिविर मे मोतियाबिंद वाले मरीजों को चित्रकूट भेज कर नि:शुल्क आप्रेशन कराया जाएगा। शिविर मे आप्रेशन योग्य पाये जाने वाले 65 बच्चो का चयन किया गया जिनका जबलपुर मेडीकल कालेज में नि:शुल्क आप्रेशन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed