मंडीदीप में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, परिजन ने उठाए सुरक्षा में लापरवाही के सवाल
 बिल्डर, मालिक और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग, शव के साथ बिल्डिंग पर बैठा रहा परिवार
बिल्डर, मालिक और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग, शव के साथ बिल्डिंग पर बैठा रहा परिवार
मंडीदीप।मंडीदीप के 40 ब्लॉक निवासी रूपसिंह अहिरवार की चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शीतल धाम क्षेत्र में उस समय हुआ, जब वह निर्माण कार्य के दौरान ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस बिल्डिंग पर यह हादसा हुआ, वहाँ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे — न ही जाली लगी थी और न ही मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण दिए गए थे।
परिजनों और चश्मदीदों के मुताबिक, मृतक रूपसिंह बिना किसी सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट के ऊँचाई पर काम कर रहा था, जिससे नीचे गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग का मालिक शशांक दुबे है, जबकि निर्माण कार्य बिल्डर रविंद्र सिंह द्वारा कराया जा रहा था और ठेकेदार शिवेंद्र मेहरा की देखरेख में काम चल रहा था। घटना के बाद तीनों में से कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 15 सितंबर को परिजन मृत शरीर को लेकर बिल्डिंग पर 5 घंटे तक बैठे रहे, लेकिन बिल्डर, मालिक और ठेकेदार में से कोई भी न परिवार से मिलने आया, न ही कोई संवेदना प्रकट की।
पुलिस और प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप के बाद ही शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।
परिवार का कहना है कि यह साफ तौर पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है, जिसकी वजह से एक मजदूर की जान चली गई। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि बिल्डिंग मालिक शशांक दुबे, बिल्डर रविंद्र सिंह और ठेकेदार शिवेंद्र मेहरा पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
 
                                             
                                             
                                             
                                        