भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के साथ कटनी के पास साउथ निवार के बीच बड़ा हादसा टल गया
भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के साथ कटनी के पास साउथ निवार के बीच बड़ा हादसा टल गया
कटनी॥ भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में अचानक आई एक खराबी के बाद बड़ा हादसा टल गया। गत सोमवार की रात यह ट्रेन कटनी से 12 बजकर चार मिनट पर सूरत के लिए जैसे ही रवाना हुई तो करीब 2 किलोमीटर चलते ही गार्ड (ट्रेन मैनेजर) ने इस सुपरफास्ट ट्रेन को रोकने के संकेत दे दिए। ट्रेन मैनेजर से इमरजेंसी संकेत मिलते ही ड्राइवर ने भी फौरन गाड़ी रोक दी। कटनी से जबलपुर की ओर जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेक पर एकाएक रुक गई. सरपट भागती ट्रेन के यूं रुक जाने से हर कोई आशंकित हो उठा. बाद में मालूम चला कि ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आई खराबी के कारण ट्रेन रुक गई थी. यात्रियों के अनुसार ट्रेन नहीं रुकती तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.इस संबंद्ध में ट्रैन मैनेजर ने बताया कि एक बोगी में कुछ आवाज आ रही है। रात में ही तकनीकी टीम बुलाई गई और जांच में पता चला कि सुपरफास्ट ट्रेन के एक बोगी में साइड ट्राली में एक पार्ट्स हैंगिंग है। इस खराबी के बाद फौरन उस बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया और ट्रेन एक बोगी को अलग करने की प्रक्रिया चली। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन मैनेजर (गार्ड) की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन से बोगी को अलग कर सूरत के लिए रवाना किया गया। खासबात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में करीब 5 घंटे का समय लगा। और यह सुपरफास्ट ट्रेन अगली स्टेशन जबलुपर में निर्धारित समय रात में 1 बजकर 5 मिनट से पूरे 5 घंटे 39 मिनट की देरी से सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर पहुंची। इस बारे में न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) के एरिया मैनेजर प्रिंस विक्रम ने बताया कि भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के एक बोगी में एक पार्ट्स के हैंगिंग होने के बाद बोगी को अलग कर रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जरा सी भी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। रेल सूत्रों के अनुसार एक बोगी के पहिये के ऊपर लगी स्प्रिंग टूट कर जमीन में घिसते हुए चल पड़ी।