पीर बाबा बायपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग से बाधक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू
पीर बाबा बायपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग से बाधक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू
कटनी।। जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और राष्ट्रीय राजमार्ग को अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर पीर बाबा बायपास क्षेत्र में लंबे समय से बने बाधक अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते रहे। यातायात पुलिस निरीक्षक राहुल पांडेय सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से निर्माणों को जमींदोज कराया। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई में लगे हुए हैं।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान क्षेत्र में सुगम यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस कदम को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।