कॉलरी की जमीन पर स?? किंग के नाम से मशहूर ने किया कब्जा, सुरक्षा कर्मी पर संरक्षण देने का आरोप

0

चंदन श्रीवास –उमरिया जिले के कोयले की नगरी नौरोजाबाद एक बार फिर सुर्खियों में है। मुंडी खोली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जानकारों के अनुसार,स?? किंग के नाम से चर्चित एक दबंग व्यक्ति ने SECL की भूमि पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर कब्जा जमा लिया है।सूत्रों की माने तो एक लंबा चौड़ा बाड़ा में बाउंड्री बना कर हथिया लिया गया है

मिलीभगत का आरोप से भ्रष्टाचार की आ रही बू:–

स्थानीय सूत्रों के माने तो, यह कब्जा किसी एक व्यक्ति की हिम्मत का नहीं,बल्कि SECL के कुछ अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत का परिणाम है।बताया जा रहा है कि अवैध कब्जे की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और कथित रूप से मोटी रकम के लेन-देन के बदले संरक्षण देने का आरोप लग रहा है।

कॉलरी प्रबंधक की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल:–

नौरोजाबाद उपक्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अब तक किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि अतिक्रमण को अंदरूनी स्तर पर संरक्षण प्राप्त हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलरी के गार्ड मौके पर जाकर सिर्फ औपचारिक तस्वीरें खींचते हैं, लेकिन न तो निर्माण रुकवाया जाता है और न ही कोई विधिक कदम उठाया जाता है।

बढ़ता अतिक्रमण,कमजोर सुरक्षा प्रणाली पर सवाल?–

क्षेत्रवासियों के अनुसार,यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार SECL की जमीनों पर कब्जे के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में दबंगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि कॉलरी परिसरों में कोई भी मनमानी कर सकता है।

अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर:–

अब देखना यह होगा कि SECL और जिला प्रशासन इस गंभीर प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेता है। क्या सट्टा किंग के कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त हो पाएगी, या फिर एक बार फिर यह मामला “जांच जारी है” के हवाले कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा — यही सवाल अब आम नागरिकों की जुबान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed