गौरेला ब्लाक में कांग्रेस कमेटी की एस आई आर मानेटरिंग के लिए बैठक हुई।
जीपीएम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में चल रहे एस आई आर के लिए मानेटरिंग टीम का गठन किया गया है।

इसके गौरेला ब्लाक के मनीष दुबे को संयोजक एवं आमिर अली, निलेश साहू, अमित पाठक,वैभव तिवारी को सदस्य बनाया गया है।
इसी संदर्भ में आज मनीष दुबे के नेतृत्व में गौरेला ब्लाक में नगरपालिका क्षेत्र के सभी बी एल ए की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी बी एल ए को निर्देशित किया गया कि वो अपने प्रभार वाले बूथों में एक एक मतदाता को एस आई आर फार्म भरने में सहयोग करें।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, सुखदेव सिंह ग्रेवाल, श्रीमती अर्चना पोर्ते,श्री कांत मिश्रा, शंकर कंवर, इदरीस अंसारी,आमिर अली, विक्रांत रोहणी,राजेश पड़वार, रवि राय,अनुज ताम्रकार, वैभव तिवारी,असलम खान, सलमान खान, यश शर्मा, हसनैन खान, पारस ताम्रकार, मो अनस, जावेद आलम, जोसफ जान मौजूद थे।