बैंक प्रबंधकों और पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा को लेकर कैमोर थाना में ली गई बैठक
बैंक प्रबंधकों और पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा को लेकर कैमोर थाना में ली गई बैठक
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में शुक्रवार को थाना कैमोर परिसर में नगर के सभी बैंकों के प्रबंधकों और पेट्रोल पंप के संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में बैंक परिसर के आसपास ग्राहकों के साथ चोरी एवं लूट की घटनाओं को रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए। सभी बैंकों में सी.सी.टी.वी. कैमरे नाइट विजन की सुविधा के साथ एव सुरक्षा गार्ड को लगाए जाने के लिए बताया गया। नगर के सभी बैंकों में आने जाने वाले ग्राहकों का प्रवेश द्वार पर रजिस्टर में जानकारी लिखे जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अनावश्यक संदिग्ध व्यक्ति बैंक में आकर किसी प्रकार की वारदात ना करें । बैंक प्रबंधकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैंकिंग कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरह पेट्रोल पंप संचालकों को भी पेट्रोल पंप के आसपास सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू हालत में लगाए जाने हेतु बताया गया । नो मास्क नो सर्विस के तहत बिना मास्क वाले व्यक्ति को पेट्रोल डीजल नहीं प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में भारतीय स्टेट बैंक से विवेक प्रकाश बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मनीष विश्वकर्मा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से प्रभात एवं पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक एवं कैमोर नगर के सभी पेट्रोल पंप के संचालक गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बैंकों में लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग भी बढ़ा दी गई है बैंक में आने जाने वाले लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।