अपराध नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य मे पुलिस कन्ट्रोल रुम में आयोजित हूई बैठक
अपराध नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य मे पुलिस कन्ट्रोल रुम में आयोजित हूई बैठक
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कन्ट्रोल रुम में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक , रक्षित निरीक्षक व शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस कप्तान द्वारा थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की गई व थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। विगत वर्षों के लंबित गंभीर अपराधों एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों के निकाल हेतु राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में निराकरण के निर्देश दिये गये। लंबित गुमइंसान व गुम बालक.बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर उनकी घर वापसी हेतु जमीनी प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित मर्गों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु पी. एम रिपोर्ट व एफ. एल. एल रिपोर्ट को अतिशीघ्र प्राप्त कर प्रकरणो के निकाल करने के निर्देश थाना,चौकी प्रभारियों को दिये गये। माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस, वारंट के निकाल कर तामीली का प्रतिशत 100 करने हेतु थाने के समंस कार्य में लगे कर्मचारियों को अधिक से अधिक तामीली कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्री चोरी व नकबजनी रोकने हेतु सघन गस्त करने व अधिक से अधिक रात्री गस्त प्वाईंट लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। दिन के समय मे शहर के प्रमुख बाजार जहाँ भीडभाड़ हमेशा मौजूद रहती है तथा सराफा, गोलबाजार, बैंक, ए.टी.एम के पास लगातार पुलिस पार्टियों के भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। डायल 100 कन्ट्रोल रुम से इवेट प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुचने व क्विक रिसपांस कर पीड़ित को सहायता पहुचाने हेतु डायल 100 में लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। अवैध शराब बनाने व परिवहन करने वालो पर कार्यवाही के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये। अवैध मादक पदार्थों के व्यापार मे लगे नशा कारोबारियों पर पूर्व की तरह ही लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियो को दिये। थाना प्रभारियों को क्षेत्र मे पुलिस का प्रभाव बढाने व अपराध पर नकेल कसने प्रभारियों को क्षेत्र का भ्रमण करने बाजार, मुख्य चौराहों पर पैदल भ्रमण कर पुलिस की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश बैठक में दिये गये जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के हौसले पस्त रहें व अपराध करने की मंशा कोई भी असमाजिक तत्व ना करे। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व शहर के प्रमुख प्वाईंटो पर चेकिंग लगाने, बेरिकेड्स लगाने, ब्रेकर रेडियम लाईट के प्रयोग करते हुए, तेज गति वाहनो, ओव्हर लोडिंग वाहनों, तीन पहिया वाहनों, बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारियो को दिये गये।