स्पॅाट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रसारित किया स्वच्छता का संदेश।
स्पॅाट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रसारित किया स्वच्छता का संदेश।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्क्त श्सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नगर को स्वच्छता के श्रेष्ठ पायदान पर ले जानें हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर स्वच्छता जागरूकता के प्रयास किये जा रहे है। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन नें जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेक्षण के मापदंडो के अनुरूप आयोजित होनें वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत आज निगम की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन द्वारा विवेकानंद वार्ड स्थित विक्रम स्कूल के पास स्वच्छता संबंधी स्पाॅट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाकर बच्चों एवं उपस्थित जनों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेनें वाले समस्त बच्चों को मास्क, पेंसिल, कलर पेंसिल, टाफियां पुरस्कार स्वरूप वितरित की जाकर उपस्थित जनों से अपनें घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखनें की अपील की गई। इस दौरान स्थानीय वार्ड दरोगा सहित समाजसेवियों तथा ओम सांई विजन के सदस्यों की उपस्थिति रही।