सड़क सुरक्षा माह में न्यायालय परिसर से यातायात जागरूकता का संदेश,हेलमेट पहनने वालों का सम्मान, नियम तोड़ने वालों को समझाइश सुरक्षित चालकों को न्यायाधीशों ने गुलाब देकर किया सम्मान
सड़क सुरक्षा माह में न्यायालय परिसर से यातायात जागरूकता का संदेश,हेलमेट पहनने वालों का सम्मान, नियम तोड़ने वालों को समझाइश
सुरक्षित चालकों को न्यायाधीशों ने गुलाब देकर
किया सम्मान
कटनी।। संचालित सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिले में यातायात नियमों के पालन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, कटनी में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र शर्मा, जिला सत्र न्यायाधीश श्री संजय गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जय प्रताप चडार एवं फैमिली कोर्ट न्यायाधीश श्री भास्कर यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से वाहन चलाने वाले बाइक एवं कार चालकों को माननीय न्यायाधीशों द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने वाले चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए समझाइश दी गई तथा उन्हें हेलमेट प्रदाय कर अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, सूबेदार सोनम उईके, सुरेन्द्र सिंह, दीप गौतम, मंजय यादव, राजकुमार सहित यातायात पुलिस का अमला उपस्थित रहा। साथ ही अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष अमित शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, संतोष परोहा, राजेश लखेरा, सुरेश पाण्डेय, हेमंत श्रीवास्तव एवं राजकुमार तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही।
यातायात पुलिस एवं न्यायालय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम को उपस्थित जनसमूह ने सराहा तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।