चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग, लपटों ने पलभर में कार को किया राख,पुलिस-फायर ब्रिगेड ने संभाला हाल

चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग, लपटों ने पलभर में कार को किया राख,पुलिस-फायर ब्रिगेड ने संभाला हाल
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत रपटा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को अचानक एक कार में आग लग गई। घटना इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एनकेजे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।