खड़ी कार में अचानक लगी आग, दमकल दल ने पाया काबू

खड़ी कार में अचानक लगी आग, दमकल दल ने पाया काबू
कटनी।। रंगनाथ थाना अंतर्गत बरगवां रोड पर स्थित एक खाली पड़े प्लाट में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा दमकल वाहन को सूचना दी गई। मौके पर पहुचे दमकल दल ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस कार में आग लगी ठीक उंसके बगल में 2 कारे और खड़ी हुई थी।