सवारियों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस मे सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, मोटरसाइकिल सवार तीन की घटना स्थल पर मौत हादसे में 20 से अधिक लोग घायल

0

सवारियों से भरी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस मे सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, मोटरसाइकिल सवार तीन की घटना स्थल पर मौत
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल

 

कटनी॥ जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया फाटक के पहले आज सुबह एक मोटर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में राज श्री ट्रेवल्स की बस क्रमांक mp 21 pa 1243 अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए व बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही स्लीमनाबाद पुलिस व पान उमारिया ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को असपताल भिजवाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है घटना में एक सिपाही का हाथ कट गया हैं इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत सलैया फाटक के समीप बस क्रमांक mp 21 pa 1243 अनियंत्रित होकर पलट गई घटना स्थल पर बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गई हैं.जिसमे निकित वासुदेव , कल्ला वासुदेव , वीरेंद्र वासुदेव रहे। तीनों मोटरसाइकिल सवार ग्राम पंचायत सलैया फाटक के निवासी हैं सड़क हादसे मे 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी हैं सभी कों उपचार के लिए स्लीमनाबाद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं जहॉ पर सभी का उपचार जारी हैं। हादसे मे ढीमरखेड़ा में पदस्थ आरक्षक जगन्नाथ सिंह का हाथ भी कट गया हैं ।आरक्षक भोपाल से लौटकर ड्यूटी जा रहे थे । प्राप्त जानकारी अनुसार बस राज श्री ट्रेवल्स की बताई जा रही हैं हादसे के बाद एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed