आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने पर की गई एफ आई आर के खिलाफ जीपीएम मुस्लिम विकास मंच के बैनर तले काली पट्टी बांधकर किया गया शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन

0

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही :- ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कुछ युवकों के द्वारा आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगाये जाने के बाद 20 मुस्लिम युवकों के ऊपर एफ.आई.आर दर्ज की गई।

जिसके विरोध स्वरूप देश के अलग अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा धरना-प्रदर्शन व रैली के माध्यम से विरोध दर्ज कराया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भी कई जगह प्रदर्शनकारियों के उपर एफ.आई.आर दर्ज की गई।

 

कानपुर में बेकसूर नवजवानों के खिलाफ की गई एफ आई आर के विरोध में गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में भी शांतिपूर्ण तरीके से सामुहिक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया।

 

ज्योतिपुर के लाल बंगला मैदान में हुए इस धरना-प्रदर्शन में उलेमाओं ने आका सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सादगी और उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आका सभी के लिए प्यार, मोहब्बत एवं भाईचारा का संदेश दिए हैं। उन्होंने न कभी किसी का बुरा चाहा और न ही किसी के साथ बुरा होने दिया। हम भी उन्हीं की उम्मत में से हैं।अगर हमने या हमारे मुस्लिम भाइयों ने कोई गलती नही की तो उसकी सजा उन्हें क्यों मिले। देश का कानून सभी के लिए बराबर है। फिर हमारे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। हम सब ऐसी झूठी एफ आई आर का विरोध करने के साथ एफ आई आर वापस लेने का आग्रह भी करते हैं।

 

मुस्लिम विकास मंच के अध्यक्ष असद सिद्दीकी ने कहा कि देश में सभी को अपनी धार्मिक एवं सामाजिक आस्था और भावना की अभिव्यक्ति की संवैधानिक आजादी है। इसके बावजूद आज ये स्थिति पैदा की जा रही कि देश के मुसलमानों को अलग थलग किया जा रहा है कोई बड़े बड़े कांड भी कर दे तो शिकायत के बाद भी एफ आई आर नही होती और जहाँ मुस्लिम कौम की बात आती वहां बिना संज्ञान लिए तुरंत कार्यवाही की जाती है ऐसा सौतेला व्यवहार हम ज्यादा समय तक बर्दास्त नही करेंगे।

 

मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमको जान से प्यारे हैं। आई लव यू मोहम्मद लिखने, बोलने से हमें कोई नही रोक सकता। इसके लिए हम एक एफ आई आर तो क्या हजारों एफ आई आर के लिए तैयार हैं।

 

शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल से रैली के रूप में सभी प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले। जहां रास्ते में रानी दुर्गावती तिराहा के पास कलेक्टर के प्रतिनिधि के रुप में अपर कलेक्टर, तहसीलदार, एस. डी.ओपी व थाना प्रभारी मौजूद थे, जिन्हें मुस्लिम विकास मंच के अध्यक्ष व उलेमाओं ने अपनी बात रखते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

इस अवसर पर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed