जेल से फरार हुआ एक कैदी, हत्या के आरोप में था बंद. मचा हड़कंप
जेल से फरार हुआ एक कैदी, हत्या के आरोप में था बंद. मचा हड़कंप
कटनी ॥ एक विचाराधीन बंदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया है. आरोपी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। घटना की जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई है. दूसरी ओर लापरवाही को देखते हुए बंदियों की सुरक्षित अभिरक्षा हेतु तैनात जेल प्रहरी रामकंद श्रीवास को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार, जेल प्रशासन की मानें तो जेल के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी आड़ में कैदी भाग निकला यह कैमोर में एक महिला की हत्या का आरोपी है बंदी का नाम लल्लन कोल है। कैमोर के ललन कोल पिता ललवा कोल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम गुडगू धकैया मोहल्ला केमोर कटनी का प्रकरण .मा. न्यायालय प्रधान सत्र न्यायधीश के समकक्ष विचाराधीन आरोपी निवासी ग्रा. गुडगुडौछा धकैया मोहल्ला कैमोर कटनी (म.प्र.) के विरुध्द अपराध क्रमांक 388/22 थाना कैमोर में धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध है जिसे 10/10/2022 कों जेल भेजा गया था । आरोपी बड़ारी गांव में रेलवे साइडिंग में एक महिला की हत्या के मामले में एक साल से जिला जेल में बंद था। शुक्रवार को जेल में मरम्मत का कार्य चल रहा था। दोपहर लगभग 2:30 बजे के लगभग मरम्मत कार्य का फायदा उठाते हुए विचाराधीन बंदी ललन कोल पिता ललवा कोल जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया। बता दे कि विचाराधीन बंदी ललन कोल पिता ललवा कोल केमौर थाना थाना क्षेत्र ग्रा. गुडगुडौछा धकैया मोहल्ला को हत्या के मामले में न्यायालय ने जेल दाखिल किया था.जेल से कैदी फरार होने की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. झिंझरी पुलिस के साथ कलेक्टर अवि प्रसाद को भी मामले की सूचना दी गई।जेल प्रहरी जेल प्रहरी रामकंद श्रीवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अब जांच टीम गठित कर फरार विचाराधीन बंदी को तलाशने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.
जिला जेल से फरार कैदी के मामलें में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने शुक्रवार 6 अक्टूबर की दोपहर में जिला जेल की दीवार कूद कर एक कैदी के फरार होेनें की परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच हेतु दो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है, जो कैदी के फरार होनें की परिस्थितियों की जांच करेंगे। मजिस्ट्रियल जांच का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को सौपा गया है। ये दोनो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच कर 24 घंटे के भीतर जांच प्रातिवेदन सौंपेंगे।