घुनघुटी के जंगल में जुए के रैकेट पर पड़ी रेड @ जुआ साम्राज्य का बड़ा भंडाफोड़, पुलिस की कार्रवाई ने खोली जुआ नेटवर्क की पोल

0

 

अनूपपुर–शहडोल में बचते रहे, लेकिन उमरिया पुलिस ने कन्नाबहरा के जंगल में दबोच लिया बड़ा जुआ साम्राज्य—13 गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

 

शहडोल। जिले की पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसने न सिर्फ अंतरजिला जुआ नेटवर्क की जड़ें हिला दी हैं बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अपराध चाहे जितना संगठित क्यों न हो, उमरिया पुलिस की निगरानी से बचना आसान नहीं। कन्नाबहरा के घने जंगलों में बीते कई दिनों से संचालित हो रहे बड़े जुआ साम्राज्य का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लाखों की नगदी व वाहन जब्त किए हैं। यह वही गिरोह है जो अनूपपुर और शहडोल में कई बार पुलिस की पकड़ से बचता रहा था, लेकिन उमरिया पुलिस की रणनीति और ताबड़तोड़ दबिश से आखिरकार पूरा नेटवर्क ध्वस्त हो गया।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उमरिया के स्पष्ट निर्देशों पर की गई, जिसके बाद उपाधि थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा और घुनघुटी चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ कन्नाबहरा के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की। जंगल के बीचों-बीच रात के अंधेरे में चल रहा यह जुआ फड़ पूरी तरह सक्रिय था और विभिन्न जिलों से पहुंचे जुआरी बिना किसी भय के बड़ी रकम के लेन-देन में जुटे हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही चारों तरफ से घेराबंदी कर 13 लोगों को दबोच लिया, जबकि कुछ आरोपी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए भी पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।

जब्त सामग्री से यह साफ होता है कि यह कोई साधारण जुआ फड़ नहीं था, बल्कि अच्छी तरह संगठित नेटवर्क के रूप में संचालित हो रहा था। पुलिस को छापेमारी के दौरान 3 लाख 2 हजार रुपये नगद, 52 पट्टी और 11 मोटरसाइकिलें मिलीं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि हर दिन यहां लाखों का खेल चलता था। पकड़े गए आरोपियों में

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
मनोज गोले, पिता श्रीराम गोले, निवासी घरौला शहडोल
अंशुल मिश्रा, पिता संजय मिश्रा, निवासी शिवम कॉलोनी
धीरज जायसवाल, पिता विनोद जायसवाल, निवासी जमुई
अवधेश कुमार, पिता बेचू चौधरी, निवासी अमराडंडी, अमलाई
उदय शर्मा, पिता श्यामसुंदर शर्मा, निवासी विचारपुर
गिरीश सोनी, पिता पन्ना सोनी, निवासी केशवाही
लल्ला सोनी, पिता स्व. कटेलाल, निवासी केशवाही
शिवम विश्वकर्मा, पिता शिवनाथ, निवासी विचारपुर
करुणेश पांडे, पिता मिथिलेश पांडे
(अन्य गिरफ्तार व भागे व्यक्तियों की जानकारी पुलिस ने दर्ज कर ली है)

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में  सामान बरामद किया।
जब्ती समान में…..
11 मोटरसाइकिलें व वाहन
52 पट्टी (जुआ सामग्री)
₹3 लाख 2 हजार नगद

बताया गया है

 

स्थानीय लोग बताते हैं कि कन्नाबहरा के जंगल में जुआ संचालन कोई नया नहीं था, लेकिन पहली बार पुलिस ने इतनी सटीक और सफल कार्रवाई कर पूरे गिरोह को धर दबोचा है। यह भी उल्लेखनीय है कि शहडोल, अनूपपुर और अमलाई क्षेत्र में यह गिरोह कई बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था, लेकिन उमरिया पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश की दिशा में इसे एक निर्णायक कदम माना जा रहा है, जिसने अपराधियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यकुशलता पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने यह भी साबित कर दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जंगलों या दूरदराज़ इलाकों में संचालित होने वाले रैकेट भी अब सुरक्षित नहीं हैं। उमरिया पुलिस की यह सफलता आने वाले समय में और कई खुलासों की दिशा तय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed