पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क सुरक्षा पर रिव्यू मीटिंग सम्पन्न कटनी को “Zero Accidental Fatality District” बनाने के निर्देश
पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क सुरक्षा पर रिव्यू मीटिंग सम्पन्न
कटनी को “Zero Accidental Fatality District” बनाने के निर्देश
कटनी।। पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी (SCCORS) के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे ने की। बैठक की शुरुआत जिला कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय पूर्व न्यायाधीश का स्वागत करने से हुई। इस अवसर पर एडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर निगम डिप्टी कमिश्नर शैलेष गुप्ता, पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्रीमति शारदा सिंह, एनएचएआई अधिकारी हेमंत सिंह, आरटीओ संतोष पाल सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस स्टाफ एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले पाँच वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया और कटनी जिले को “Zero Accidental Fatality District” बनाने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए गए।

सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी (SCCORS) की प्रमुख अनुशंसाएँ –
हेलमेट अनिवार्यता – शासकीय कार्यालयों, स्कूल एवं कॉलेजों में “नो हेलमेट, नो अटेंडेंस” नीति लागू करने का सुझाव।
जागरूकता अभियान – शिक्षण संस्थानों में यातायात नियमों, अनुशासन और हेलमेट की महत्ता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश।
शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती – जिलेभर में अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई।
सड़क मरम्मत व रखरखाव – गड्ढों को शीघ्र भरने और सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने पर जोर।
आरटीओ–पुलिस समन्वय – हेलमेट चेकिंग और जनता में चेतना फैलाने हेतु संयुक्त अभियान।
सामूहिक जिम्मेदारी – सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी।
वाहन रैली का आयोजन – यातायात नियमों की जानकारी व हेलमेट उपयोगिता पर जागरूकता फैलाने हेतु।
माननीय अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि “जीवन अनमोल है। सड़क सुरक्षा हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। जागरूकता, अनुशासन और सही प्रयास ही जीवन रक्षा के सर्वोत्तम उपाय हैं।” उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी पूरे देश में नीतिगत सुधार और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर अधिकारियों और प्रतिभागियों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने एवं व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि कटनी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट चेकिंग, यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम और स्कूलों में ट्रैफिक शिक्षा जैसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। वहीं, कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि “सड़क सुरक्षा केवल नियम पालन का विषय नहीं, बल्कि यह नागरिक कर्तव्य का प्रतीक है। प्रशासन सभी विभागों के साथ मिलकर समन्वित कार्य करेगा।”