निगम द्वारा संचालित स्कूलों की व्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित नवीन शैक्षणिक सत्र के सुचारू संचालन सहित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने दिये निर्देश

0

निगम द्वारा संचालित स्कूलों की व्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
नवीन शैक्षणिक सत्र के सुचारू संचालन सहित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने दिये निर्देश
कटनी।। नगर निगम द्वारा संचालित साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के.सी.एस स्कूल एवं ए.रविन्द्र राव स्कूल में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जावें। आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली वर्षा ऋतु के पूर्व आवश्यकतानुसार शाला भवनों की मरम्मत सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करें, उक्त निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें निगम द्वारा संचालित स्कूलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए। बैठक के दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे की विशेष मौजूदगी रही।
बैठक में महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा स्कूलों की वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। निगमायुक्त श्री दुबे ने नवीन शैक्षणिक सत्र और छात्रों का अध्यापन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त प्राचार्य को समय रहते विद्यालय की साफ-सफाई, कक्ष जिनकी छत अथवा प्लास्टर क्षतिग्रस्त है वर्षा ऋतु में पानी टपकने की सम्भावना होने पर मरम्मत, पुताई, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की समस्याओं का अनिवार्य रूप से निराकरण कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री दुबे नें क्षतिग्रस्त व गंभीर स्थिति में जो कक्ष अथवा शाला भवन हैं उसकी रिपेयरिंग आदि के प्रस्ताव शीघ्र ही प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए वर्तमान में सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से शाला के अन्यत्र कक्ष में कक्षा का संचालन करने हेतु प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया।
शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए करें नवाचार – महापौर’
महापौर नें विद्यार्थियों में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों की दक्षता स्तर में सुधार करने के लिये शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। महापौर ने कहा कि शिक्षक अपने अध्यापन कार्य को आकर्षक एवं रुचिकर बनाने के लिये अध्यापन में नवाचार करें, अध्यापन में स्मार्ट, व्यूह बोर्ड, एलसीडी प्रोजेक्टर, आईसीटी टूल्स का उपयोग कर अपने विषय की विषय वस्तु से संबंधित रूचिकर वीडियो बनाकर अथवा यूट्यूब आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को वीडियो दिखाकर सीखने की प्रवृत्ति का विकास करना सुनिश्चित करें। नवाचार के लिये छुट्टी का दिन भी शिक्षक द्वारा चुना जा सकता है, ताकि समय की पाबंदी न हो तथा विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति का पूर्ण समय प्राप्त हो सके, किसी टापिक विशेष पर विद्यार्थी से शिक्षक की भूमिका के रूप में कार्य करने हेतु भी नवाचार के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके साथ ही शाला परिसर में पर्यावरण की गतिविधयों को बढ़ावा देनें पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा जोर दिया गया।
’विद्यालय का हो विधिवत संचालन – आयुक्त’
निगमायुक्त नें शाला में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने तथा विद्यालय की समय-सारणी के आधार पर विद्यालय का विधिवत संचालन करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। समस्त शिक्षक गण समय सारणी के अनुसार सत्र प्रारंभ से ही प्रायोगिक कार्य, रोल प्ले आदि अनिवार्य रूप से करायें, समस्त प्रयोगशालाऐं क्रियाशील हों, वर्तमान पाठ्यक्रम पर आधारित प्रायोगिक सामग्री प्रयोगशाला में उपलब्ध हो ताकि प्रायोगिक कार्य करने में विद्यार्थी दक्ष हों। बैठक में विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों, अध्यापन, मूल्यांकन, शिक्षक, छात्र उपस्थिति, विद्यालय का रखरखाव, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती रूप भास्कर, श्रीमती सुमनलता, मनोज चौधरी सहित शिक्षकगण रिजवान हसन खान, मीना बहरे, नमिता दुबे, संजय वाजपेयी, शिवा वर्मा, मोहन प्यासी सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed