संदेह पर रोकी गई तलाशी बनी बड़ी सफलता,नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नाइट्राबेट गोलियों का पहला बड़ा जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,SP के निर्देश पर रंगनाथ नगर पुलिस की सतर्कता से नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश

0

संदेह पर रोकी गई तलाशी बनी बड़ी सफलता,नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नाइट्राबेट गोलियों का पहला बड़ा जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,SP के निर्देश पर रंगनाथ नगर पुलिस की सतर्कता से नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश
कटनी।। जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन लगातार सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर रंगनाथ नगर पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने नशे के नए नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है। पहली बार जिले में नशे के लिए उपयोग की जाने वाली नाइट्राबेट नामक गोली के अवैध विक्रय में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। यह कार्रवाई न केवल हैरान करने वाली है बल्कि जिले में फैल रहे ड्रग माफिया पर पुलिस की मजबूत पकड़ का संकेत भी देती है।
थाना प्रभारी अरुणपाल सिंह अपने स्टाफ के साथ देर शाम क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इसी दौरान पर्यावरण कॉलोनी रोड, ओ.एफ.के. के पास दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में दिखे। जैसे ही पुलिस गाड़ी उनकी ओर बढ़ी, दोनों जंगल की ओर भागने लगे। संदेह गहराने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
हैंडबैग से मिली नाइट्राबेट गोलियों की बड़ी मात्रा
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजा सेन उर्फ गणेश (48) और दीपू उर्फ रामजानी सेन (24), निवासी बरगवां के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों घबराए, जिसके बाद पुलिस ने उनके पास मौजूद काले हैंडबैग की तलाशी ली। बैग खोलते ही पुलिस दंग रह गई उसके अंदर नाइट्राबेट गोली के 25 पत्ते छिपाकर रखे गए थे। आरोपियों ने बताया कि वे ये गोलियां नशे के आदी लोगों को 250 रुपये प्रति पत्ता के हिसाब से बेचते थे। यह खुलासा पुलिस के लिए संकेत है कि जिले में नशे का एक नया नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी जड़ें अब सामने आने लगी हैं।
जिले में नाइट्राबेट तस्करी का पहला मामला
कटनी जिले में नाइट्राबेट गोली को नशे के रूप में बेचने का यह पहला मामला है। यह घटना नशे के कारोबार के बदलते स्वरूप को दर्शाती है, जिसमें युवा अपराधी अब गोलियों के माध्यम से भी नशे का प्रसार कर रहे हैं। ऐसे मामलों ने पुलिस को भी सतर्क कर दिया है कि गैंग अब पारंपरिक नशे की बजाय दवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।
संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज, नेटवर्क की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। रंगनाथ नगर पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में जुट गई है। जांच के बाद उम्मीद है कि जिले में सक्रिय अन्य सप्लायर और इससे जुड़े दलालों को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में लेगी। जिले में नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते एसपी द्वारा सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने और सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नाइट्राबेट तस्करी जैसे मामले सामने आने के बाद पुलिस अब इस दिशा में और भी सख्त रणनीति अपनाने जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अवैध नशे के सौदागरों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो भी इस तरह के अपराध में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed