एक ही चोर ने की दो बाइक चोरी निवार पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, 2 लाख की बरामदगी

एक ही चोर ने की दो बाइक चोरी निवार पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, 2 लाख की बरामदगी
कटनी।। जिले में वाहन चोरों के हौसले भले बुलंद हों लेकिन निवार पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। निवार चौकी पुलिस ने महज 24 घंटे में दो बाइक चोरी की वारदात का खुलासा कर एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से दोनों बाइक, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है, बरामद कर ली गई हैं।
जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए निवार पुलिस चौकी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम तखला निवासी मैहर शरण नाहर और ग्राम निवार पहाड़ी निवासी अंकुश विश्वकर्मा की बाइक चोरी होने पर थाना माधवनगर में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संदेही मनोज यादव पिता फूलचंद यादव निवासी ग्राम पौनिया को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने दोनों बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर देवरीसानी रोड सिद्धबाबा नाले के किनारे झाड़ियों से दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी नेहा मौर्य सहित पुलिस टीम के सउनि रमाकान्त दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. मनीष कुमार, प्र.आर. देवेश कुमार, आर. अरविन्द कुशवाहा और आर. वकील यादव की विशेष भूमिका रही।