सांप ने युवक को डसा, लेकिन युवक ने ही सांप को दबोचकर पहुंचा अस्पताल
शहडोल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विचारपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक को सांप ने काट लिया। आमतौर पर लोग ऐसे हालात में घबरा जाते हैं, लेकिन यहां मामला बिल्कुल उलटा था। युवक राकेश सिंह ने अद्भुत साहस दिखाते हुए न केवल सांप को पकड़ लिया, बल्कि उसे हाथ में दबोचे हुए सीधा जिला अस्पताल जा पहुंचा।अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी
अस्पताल में हाथ में जिंदा सांप देखकर मरीज और स्टाफ दोनों घबरा गए। हर कोई अपनी जगह से उठकर बाहर भागने लगा। डॉक्टरों ने युवक को कई बार समझाने की कोशिश की कि वह सांप को छोड़ दे, लेकिन युवक घंटों तक उसे कसकर पकड़े रहा और छोड़ने से साफ इंकार कर दिया।
सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
मामले की जानकारी मिलते ही सर्प विशेषज्ञ अनिल सोनी अस्पताल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित युवक से छुड़वाया और जंगल में छोड़ दिया।
इस दौरान मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया। युवक के हाथ में सांप लेकर अस्पताल में बैठने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फिलहाल युवक राकेश सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, वह विचारपुर गांव में टहल रहा था तभी सांप ने युवक को डस लिया।