मिशन चौक जगन्नाथ चौक मार्ग पर सफल अतिक्रमण विरोधी अभियान, यातायात हुआ सुचारू, 26 वाहन जप्त, 3500 रुपये जुर्माना वसूला नगर निगम व यातायात पुलिस की सक्रियता से शहर को मिली राहत
मिशन चौक जगन्नाथ चौक मार्ग पर सफल अतिक्रमण विरोधी अभियान, यातायात हुआ सुचारू, 26 वाहन जप्त, 3500 रुपये जुर्माना वसूला
नगर निगम व यातायात पुलिस की सक्रियता से शहर को मिली राहत
कटनी।। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त पहल सराहनीय साबित हो रही है। इसी क्रम में मिशन चौक से जगन्नाथ चौक तक चलाए गए विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान से नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों एवं दुकानों के बाहर रखी सामग्री को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। संयुक्त टीम की त्वरित और सटीक कार्रवाई से न केवल यातायात अवरोध दूर हुआ, बल्कि आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा भी प्राप्त हुई। कार्रवाई के अंतर्गत 26 वाहनों को जप्त किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल 3500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इस अभियान की खास बात यह रही कि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण, अनुशासित और जनहित को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराई गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दुकानदारों और वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी। यातायात प्रभारी राहुल पांडे एवं अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम का अतिक्रमण अमला और यातायात पुलिस का समन्वय देखने योग्य रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।