सामु.स्वा.केन्द्र पुष्पराजगढ़ में परिवार नियोजन योजना के तहत जनवरी 024 मे कुल 246 नसबंदी सफल ऑपरेशन किए गए

0

गिरीश राठौड़

अनूपपुर/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ 31 जनवरी दिन बुधवार को परिवार नियोजन योजना के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नसबंदी की इच्छुक कुल 44 महिलाएं एवं 2 पुरुष रजिस्ट्रेशन हुईं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में माह जनवरी 024  में परिवार नियोजन योजना के तहत महिला एवं पुरुष नसबंदी के कुल 5 नसबंदी कैंप लगाए गए थे।

जिसमें 5 जनवरी को सीएससी पुष्पराजगढ़ 10 एल टी टी एवं एव 1एन.एस.वी.टी.,8 जनवरी कोइलाल पी एच सी  में 54 एल टी टी एवं 1एन.एस.वी.टी., 14 जनवरी सी एच सी करपा  में 33 एल टी टी,17 जनवरी सी एच सी पुष्पराजगढ़ 65 एल टी टी, 24जनवरी  सी एच सी पुष्पराजगढ़ 35 एल टी टी, 1एन.एस.वी.टी.,31 जनवरी सी एच सी पुष्पराजगढ़ 44 एल टी टी, एवं 2 एन.एस.वी.टी. ऑपरेशन किए गए इस प्रकार 241 महिला नसबंदी एवं पांच पुरुष नसबंदी कल 246 नसबंदी के सफल ऑपरेशन पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में किए गये

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में 31 जनवरी दिन बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम में आयोजित किया गया जिसमें सरला खैरवाल बी.ई.ने में आए महिलाओं व पुरुषों को परिवार नियोजन से होने वाले लाभो के बारे में जागरूक किया गया।

गांवों से आशा कार्यकत्रियों द्वारा इच्छुक महिलाओं-पुरुषों को लाकर 44 महिलाओं एवं दो पुरुष के रजिस्ट्रेशन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी महिलाओं की रक्त एवं गर्भ से संबंधित जांच की, जिसमें सभी 44 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। जिनका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. अशोक कुमार अवधिया जी (सर्जन) ने नसबंदी ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अस्पताल में बेड में लिटाया गया और ठंड से बचने के लिए कंबल दिए गए । उनकी तीन घंटे तक निगरानी करने के बाद घर एम्बुलेंस से भेजा गया। इस शिविर में सरला खैरवाल बी ई एवं अजय यादव जी का सहयोग रहा। इस दौरान आशा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इनका कहना है

सरकार की ओर से जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए चलाए जा रहे परिवार कल्याण नियोजन कार्यक्रम के तहत जनवरी 024 में 5 में महिला -पुरुष नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 241 एल टी टी एवं 5 एन एस वी टी नसबंदी कुल 246 नसबंदी सफल ऑपरेशन किए गए

डॉ सुरेंद्र सिंह
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed