NH-43 मार्ग पर फिर एक दर्दनाक हादसा दरपेश आया

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल।मार्क NH-43 पर विगत रात फिर एक हादसा हुआ।जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार CG12AT137 मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए ऑटो से जा टकराई जिससे एक युवक सहित 3 को गंभीर चोटें आई है।ऑटो में सवार परिवार धनपुरी का रहने वाला है किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धनपुरी से शहडोल परिवार आ रहा था तभी यह हादसा हुआ घटना के बाद खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवा कर कार को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।मोटरसाइकिल सवार राम निहोर बैगा जो कि बेम्हौरी का निवासी था उसकी मौके पर ही मौत हो गई।