राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत स्कूली बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर आयोजित
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत स्कूली बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिविर आयोजित
कटनी।। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), नई दिल्ली के आह्वान पर एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उपलक्ष्य में जबलपुर डाक संभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के अनिवार्य आधार बायोमेट्रिक अपडेट हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
यह शिविर बार्डस्ले स्कूल, सेंट पॉल स्कूल झिंझरी तथा डी.ए.वी.ए.सी.सी. स्कूल में आयोजित किए गए। आयोजन प्रवर डाक अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन एवं सहायक डाक अधीक्षक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्चों के आधार कार्ड में फोटो, उंगलियों के निशान तथा आंखों की पुतलियों के स्कैन का अद्यतन अनिवार्य होता है। यह प्रक्रिया 5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। अद्यतन किए जाने से बच्चों को छात्रवृत्ति सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होती है।
शिविरों में डाक विभाग की टीमों द्वारा बड़ी संख्या में बच्चों के आधार अपडेट किए गए। तीनों शिविरों से एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। आगे अन्य विद्यालयों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की योजना है।
इस अभियान में डाक विभाग से डाक निरीक्षक श्री साहू, अंकित बिलैया, अभिषेक यादव, सचिन नामदेव, अश्लेष पाठक, उमादत्त तिवारी एवं विनोद गौतम का सराहनीय योगदान रहा। वहीं आधार ऑपरेटर सुष्मिता ज्योतिषी, दीपिका दुबे एवं साक्षी चक्रवर्ती ने बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट का कार्य कुशलता से संपन्न किया।