आम आदमी पार्टी भी नगर निकाय चुनाव में उतारेगी अपना प्रत्याशी

0

भाजपा कांंग्रेस के बाद लोगों को मिला तीसरा विकल्प

ब्योहारी। आम आदमी पार्टी ने स्थानीय लोगों को जोड़कर पार्टी संगठन की कार्यकारिणी का गठन कर शहर के गोदावल तिराहे में नुक्कड़ सभा आयोजित किया। पत्रकारवार्ता में पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव संदीप शाह के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष संतोष चौबे एवं संभागीयउ पाध्यक्ष राजाराम पांडेय के विशिष्ट आतिथ्य में सैकड़ों लोगों की उपस्थित में गोदावल तिराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर स्थानीय कार्यकारिणी का गठन कर, ब्लाक और नगर इकाई का जिम्मा सौंपा गया। जिसमें अरुण तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष व वीरेंद्र पटेल को नगर अध्यक्ष का बनाया गया।
यहां होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने यहां के स्थानीय युवाओं को जोड़ पार्टी का नवीनीकरण किया। यहां होने बाले आगामी चुनाव में सभी बार्डो में पार्षद व अध्यक्ष पद के लायक योग्य ईमानदार प्रत्याशी पार्टी गाइडलाइन के अनुसार यहां से चुनाव मैदान में उतारने के संबंध में चर्चा कर नुक्कड़ सभा से अपने उद्बोधन में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुद को कांग्रेस भाजपा से बेहतर विकल्प होने व दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के क्षेत्र में किये गये बड़े बदलाव व सुशासन की वास्तविक परिभाषा समझाते हुए लोगों से नगर विकास के लिए एक विकासशील कर्मठ, ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनने का विकल्प केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। यह बात आम आदमीपार्टी के नेताओं ने सभा के दौरान कहीं।
रेस्ट हाउस में हुई पत्रकारवार्ता
स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारवार्ता के दौरान पार्टी नेताओं ने कहां कि यहां होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव में सभी वार्डो से पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए लोकप्रिय व्यक्ति को सर्वसम्मत से प्रत्याशी बना चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी तेजी के साथ संगठन को मजबूत करने में लगी है। जिससें मजबूती के साथ पूरी परिषद को जीता जा सके। आम आदमीपार्टी के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद किया गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।आम आदमी पार्टी भी नगर निकाय चुनाव में उतारेगी अपना प्रत्याशी
भाजपा कांंग्रेस के बाद लोगों को मिला तीसरा विकल्प

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed