एसीसी लिमिटेड के इस प्लांट से लगभग 5000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक दशा को बदल देगा- CM
एसीसी लिमिटेड के इस प्लांट से लगभग 5000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक दशा को बदल देगा- CM
मध्य प्रदेश सरकार इजी डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में देश में चौथे स्थान पर है
प्रदेश में निवेशकों को सरकार सुविधाएं दे रही है- सांसद श्री शर्मा
कैमोर के ग्राम अमेहटा में आयोजित एसीसी लिमिटेड की नवीन इकाई के प्रोजेक्ट का भूमि पूजन सम्पन्न
कटनी- हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के चार प्रमुख आयाम हैं, भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार। मुझे प्रसन्नता हें कि जिस प्रकार एसीसी के साथ हमने एमओयू किया था, आज उसी के लगभग 2000 करोड़ की लागत के इस प्लांट का हम भूमि पूजन कर रहे हैं, मार्च 2022 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कैमोर के ग्राम अमेहटा में आयोजित एसीसी लिमिटेड की नवीन इकाई के प्रोजेक्ट भूमि पूजन अवसर पर कही। उन्होंने कहा हमारी सरकार तीव्र गति से विकास के लिये लगी हुई हैं, रोजगार हमें उद्योगों से मिलेगा, खेती भी रोजगार सृजित करती हैं, खेती भी हमारी प्राथमिकता है। लेकिन हमको इन्वेस्टमेंट भी लाना पड़ेगा। खनिज मंत्री ने इस प्रोजेक्ट की फाईल आने के 40 मिनिट के अंदर ही स्वीकृत कर दी हैं। कटनी जिला माईनिंग की खान है। इससे युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं। उन्होंने कहा इस प्लांट से लगभग 5000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही इसमें अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं आसपास के लोगो को रोजगार मिलेगा। हमारा प्रयास है कि अब हमें स्किल्ड मैपपॉवर तैयार करने की दिशा में काम करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने आईटीआई की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एसीसी, मध्यप्रदेश सरकार और उद्योगपतियों के साथ में मिल करके आईटीआई खोलने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आपको स्क्लि मेन पॉवर चाहिए, आईये सरकार और एसीसी मिल करके एक आईटी आई खोलें इसके लिए मैन स्किल पॉवर तैयार करे। मुख्यमंत्री ने कहा हाथों मे कौशल चाहिए, मै युवाओ से कहना चाहता हूँ कि काम तब मिलेगा जब काम आता हो क्योंकि कोई भी उद्योग अगर काम नही आयेगा तो क्यों रखेगा, इसलिए युवाओ के हाथों मे कौशल आये वे काम सीखेंगे। श्री सिंह ने कहा उद्योगो की बात इसलिए कर रहा हूँ क्योकि जैसी स्किल मैन पॉवर चाहिए वैसी हम तैयार कर लेगें विशेषकर माईनिंग के लिए अकेले एसीसी के लिए नहीं, अनेको खनिज यहां हैं जिसकी माईनिंग करके प्रासेसिंग भी यहा करना चाहते हैं ताकि यहां पर रोजगार के अवसर लगातार बढते जायें। मुख्यमंत्री ने कहा सीईओ श्री नीरज ने बहुत सी विशेषताए बताई हैं, यह प्लांट पर्यावरण फ्रेडिली हैं, अंडर ग्राउड पानी का उपयोग नहीं करेंगें, 33 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट रहेगी। श्री सिंह ने कहा एसीसी की प्रतिष्ठा लगभग 80 साल की हैं यह प्लांट इस क्षेत्र की आर्थिक दशा बदल देगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुये कहा ऐसे प्लांटो मे सकारातम्क वातावरण रहे ताकि हम और उद्योगो को लेकरके आये। मुख्यमंत्री ने एसीसी के सीईओ से कहा प्रदेश में और उद्योगपतियों को लेकर आईये और उद्योग लगेंगे तो यहा के युवाओ को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा क्षेत्रीय विधायक ने कुछ प्रस्ताव दिये है, जिनका संज्ञान सांसद श्री शर्मा ने भी लिया है। क्षेत्र में बहुत विकास हुआ हैं। यह भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र के विधायक की मेहनत हैं, श्री चौहान ने कहा कैमोर, विजवराघवगढ और वरही के वाईपास की बात कही हैं, वह बनाने की व्यव्स्था की जायेगी। साथ ही पिपरिया नदावन सुडरी खतौली मार्ग की हालत बहुत खराब आपने बताई हैं उसे सुधारा जायेगा और बाकि के विकास के कामों में भी तेजी लाई जायेगी। जनकल्याण और विकास हमारा लक्ष्य हैं।