एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार

0

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

(अनिल तिवारी)
शहडोल। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ दबोच लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था और शहडोल में फर्जी पहचान के साथ किराये के मकान में छिपा हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अमरपाटन एवं रामपुर नैकिन के एनडीपीएस केस का फरार आरोपी रमेश जायसवाल पिता भूरा जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खारा, थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी (म.प्र.), शहडोल में चिन्टू डेयरी के पीछे किराये के मकान में रह रहा है। सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश में निकली।
टीम को पता चला कि आरोपी आदर्श कॉलोनी स्थित राजेन्द्र सिंह परिहार के घर में ठहरा हुआ है। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने देखा कि आरोपी एक एक्सयूवी कार में सवार होकर कॉलोनी की सडक़ से गुजर रहा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल वाहन को रोककर आरोपी को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कमर से एक देशी निर्मित पिस्टल, 13 नग जिंदा कारतूस, **5 मोबाइल फोन, एक कार और नकद 65,300 बरामद किए गए। मौके पर मौजूद गवाह सकील खान और बंटी खान के समक्ष सभी जब्ती की कार्यवाही पूरी की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद पटेल, आरक्षक रौनक पवार, अतुल शुक्ला, तरुण गवले एवं वाहन चालक सुनील शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed