पत्रकार को गाली देना पड़ा भारी: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज, भ्रष्टाचार की खबर बनी वजह

0

शहडोल। पत्रकार को फोन पर गाली–गलौज और धमकी देना भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं धनपुरी नगर पालिका अध्यक्ष के पति इंद्रजीत सिंह छाबड़ा को भारी पड़ गया। पत्रकार कैलाश की शिकायत पर धनपुरी थाना पुलिस ने छाबड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए) और 351(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 24 अक्टूबर को नगर पालिका धनपुरी में हो रही ड्रेस खरीदी में अनियमितताओं से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। इसके अगले दिन 25 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12:30 बजे, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने उन्हें फोन कर गाली–गलौज करते हुए धमकाया।
भ्रष्टाचार की खबर से मचा हड़कंप
पत्रकार द्वारा प्रकाशित खबर में खुलासा किया गया था कि नगर पालिका धनपुरी द्वारा कर्मचारियों को ड्रेस वितरण किया गया, जबकि उसकी खरीदी की कोई निविदा जारी नहीं की गई थी। खबर सामने आने के बाद आनन–फानन में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन बाद में उक्त टेंडर पोर्टल से हटा दिया गया।
पुराने घोटाले भी फिर सुर्खियों में
नगर पालिका धनपुरी में अनियमितताओं के मामले पहले भी उजागर हो चुके हैं। तत्कालीन एसडीएम लोकेश जांगिड़ द्वारा की गई जांच में कई अनियमितताएं साबित भी हुईं, परंतु कार्यवाही के बजाय फाइलें दबा दी गईं। अब एक बार फिर नपा के भ्रष्टाचार की फाइलें दोबारा खुलने की चर्चाएं तेज हैं।
पेवर ब्लॉक पर उठे सवाल,सीसी रोड की जगह निजी लाभ का खेल?
नगर पालिका धनपुरी इन दिनों कई वार्डों में सीसी रोड की जगह पेवर ब्लॉक सड़कों का निर्माण करा रही है। बताया जा रहा है कि बिल में पेवर ब्लॉक की दरें बाजार भाव से कई गुना अधिक दर्शाई गई हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन ब्लॉकों को स्वयं इंद्रजीत सिंह छाबड़ा द्वारा अपनी मशीन से बनवाया जा रहा है और फिर ठेकेदारों के माध्यम से नगर पालिका को सप्लाई किया जा रहा है। आरोप है कि इस प्रक्रिया से अध्यक्ष पति दोहरा आर्थिक लाभ उठा रहे हैं एक ओर ठेकेदारी का फायदा, दूसरी ओर कमीशन की कमाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed