अभाविप द्वारा एक धेय्य यात्रा विषय पर शासकीय आई.टी.आई में किया गया संगोष्ठी का आयोजन

अभाविप द्वारा एक धेय्य यात्रा विषय पर शासकीय आई.टी.आई में किया गया संगोष्ठी का आयोजन
कटनी।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अंतर्गत पखवाड़े के द्वितीय दिवस पर शासकीय आई.टी.आई. मे अभाविप एक धेय्य यात्रा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव , विभाग संगठन मंत्री सुब्रत बाझल् , विभाग संयोजक सीमांत दुबे , शासकीय आईटीआई प्रभारी प्राचार्य रीता त्रिपाठी , ऋषभ त्रिपाठी सभी छात्र-छात्राएं एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव ने बताया कि अभाविप् छात्र हित समाज हित राष्ट्रहित के साथ-साथ सभी इकाई एवं सभी परिसरों में पहुंचकर अपने कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच अपना एक अलग स्थान बनाने का कार्य किया है। लगातार 77 वर्षों से अभाविप् राष्ट्र पुनर्निर्माण के धेय्य को लेकर कार्य कर रही है।