कॉन्वेंट में समस्याओ को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

0

फीस वसूलने के लिए बनाया जा रहा अभिभावकों पर दबाव

शहडोल। गुड़ शेफडऱ् कॉन्वेंट स्कूल पांडवनगर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजन विभिन्न समस्याओं से निरंतर जूझ रहे हैं, जबकि कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण सभी स्कूल अभी तक निरंतर बंद हैं, कॉन्वेंट स्कूल में व्यापत सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन देकर अपनी माँगे रखीं।
लें 50 प्रतिशत शुल्क
अभाविप नगर मंत्री सौरभ द्विवेदी ने ज्ञापन में मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के कारण लंबे समय तक पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति रही, जिस कारण समाज का हर वर्ग आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, अत: अभी तक विद्यालय द्वारा जितनी फीस ली जाती रही हैं , सामान्य स्थिति होने तक उसकी 50 प्रतिशत शुल्क ही ली जाए।
दिया जाये समय
ज्ञापन में उल्लेख किया कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावक निरंतर हमसे संपर्क कर रहे हैं, उनका कहना है कि विद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वसूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही अभिभावकों द्वारा फीस नहीं जमा कर पाने की स्थिति में बच्चों का नाम विद्यालय से काट देने की धमकी दी जा रही है, ऐसी कोई भी कार्यवाही स्कूल द्वारा नहीं की जानी चाहिए एवं अभिभावकों को फीस जमा करने हेतु पर्याप्त समय दिया जाए।
ऑनलाईन संचालित करें क्लासेज
कोरोना की समस्या के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है एवं शासकीय निर्देश अनुसार विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना अनिवार्य है, किंतु विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं तक सिर्फ वीडियोस एवं पीडीएफ फाइल ही भेजे जा रहे हैं, अत: विद्यालय अपने शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लाइव क्लासेज भी संचालित करें ताकि छात्रों का डाउट क्लियर हो सके तथा उन्हें पढऩे में आसानी व सरलता हो।
होगा उग्र आंदोलन
शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का चहुमुंखी विकास करना होता है, इसीलिए विद्यालय में अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों का संचालित होना आवश्यक है, अत: विद्यालय के छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व व सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए आने वाले सत्र में विद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी आवश्यक रूप से संचालित करें। अत:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगो को जल्द पूरा किया जाने की बात कही, अन्यथा परिषद् उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में अरुणेन्द्र पाण्डेय, डॉक्टर सिंह मार्को, सौरभ द्विवेदी, उत्कर्ष द्विवेदी, विपिन पटेल, आयुष गुप्ता, शिवम वर्मा, सुजीत खटीक, विशाल तांबे, आशु वर्मन, अमित मिश्रा, आकाश कुशवाहा, अजय चौरसिया, अभिजीत श्रीवास्तव, राम त्रिपाठी, संतोष खैरवार, सचिन गर्ग, विजय सिंह मार्को, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed