मेजर ध्यानचंद जयंती पर ABVP द्वारा खेल महोत्सव-वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

मेजर ध्यानचंद जयंती पर ABVP द्वारा खेल महोत्सव-वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन
कटनी।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। महाविद्यालय प्राचार्य सुनील बाजपेई ने कहा मेजर ध्यानचंद जी ने खेल जगत में भारत को नई पहचान दिलाई, उनकी जयंती युवाओं को खेल भावना, अनुशासन और समर्पण का संदेश देती है।प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार मुकाबले प्रस्तुत किए। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सदैव खेल और युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देता आया है। मेजर ध्यानचंद जी की प्रेरणा से यह आयोजन छात्रों में खेल के प्रति रुचि, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करने हेतु किया गया। कार्यक्रम अभाविप महाकोशल प्रांत उपाध्यक्ष आर पी सिंह नगर मंत्री संजय कुशवाहा, नगर खेले भारत प्रमुख अंशुल गोस्वामी ,सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, प्राध्यापक उपस्थित रहे।