एसीसी सी.एस.आर. के सहयोग से विधायक कप 2020 और फ़िट इन्डिया केम्पेन का संयुक्त समापन हुआ ग्राम अमुआरी में

0

एसीसी सी.एस.आर. के सहयोग से विधायक कप 2020 और फ़िट इन्डिया केम्पेन का संयुक्त समापन हुआ ग्राम अमुआरी में

कटनी ॥ जिला खेल एवम् युवा कल्याण विभाग  कटनी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 1 दिसंबर 2020 से “फिट इंडिया कैंपेन” आयोजित किया जा रहा था जिसका समापन 23 दिसंबर को ग्राम अमुआरी मे किया गया. एसीसी ट्रस्ट, कैमोर सीमेंट वर्क्स के अंतर्गत सी.एस.आर. विभाग द्वारा संचालित द्रोणा परियोजना के तहत् खेल प्रशि्षणार्थियों द्वारा शासन के “फिट इंडिया अभियान” में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी श्री अनूप डांगीवाल जी की उपस्थिति में इस अभियान की शुरुवात 3 दिसंबर 2020 को एसीसी रामलीला ग्राउंड में हुई| नाद गुंजन कला परिषद के सहयोग से एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, कबड्डी एवम् फुटबॉल में खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिदिन शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला देवरी मझगवा, श्रमधाम स्कूल अमेहटा, अमुवारी – खरखरी खेल मैदान एवम् एसीसी रामलीला ग्राउंड में फिटनेस संबंधी अनेक गतिविधियां की जा रही है जिनमे मैराथन, फिटनेस रेस, फिटनेस क्विज़,योग इत्यादि शामिल थे जिसका 23.12.2020 को समापन किया गया जिसमे जिला खेल एवं खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजय भार, जिला क्रीड़ाधिकारी-स्कूल शिक्षा विभाग श्री अनूप डांगीवाल, विजयराघवगढ़ मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष देव मिश्रा , एसीसी मेहगाव माइन्स इंचार्ज श्री मनोज शंकर सिह , खेल एवम् युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती उमा, एसीसी सीएसआर प्रमुख श्रीमति एनेट एफ विश्वास, प्रीति टंडन, श्री मोहन नागवानी, पीयूष लाल, श्री वेणु मुकेश शाक्या, अनूप श्रीवास्, रसूल मशगूल, वन्दना डेविड्,कमला शर्मा, अर्जुन राय की विशेष उपस्थिति रही। विधायक कप 2020 का आयोजन माँ दुर्गा क्रिकेट क्लब अमुवारी द्वारा किया गया जिनमे आनंद तिवारी, आदर्श मिश्रा, शुभम राय, मनोज गर्ग के अथक प्रयासों से 45 टीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. साथ ही कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुए जिनमें लगभग 200 क्षेत्रीय बच्चों ने हिस्सा लिया.एसीसी ट्रस्ट द्वारा संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत डायरेक्ट प्लांट श्री के.आर. रेड्डी के मार्गदर्शन मे 8 वर्ष से 19 वर्ष आयु के क्षेत्रीय बच्चों को विविध) खेलों में सतत प्रशिक्षित किया जा रहा है।

विगत वर्षो में इन बच्चों द्वारा जिला, संभाग, राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed