सनातन संस्कृति के अनुरूप हिन्दू राष्ट्र की कल्पना बालाजी की कृपा से होंगे पूर्ण-बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री

0

सनातन संस्कृति के अनुरूप हिन्दू राष्ट्र की कल्पना बालाजी की कृपा से होंगे पूर्ण-बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री

कटनी ॥ विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी में हरिहर तीर्थ धाम में भूमि पूजन के लिए सीएम शिवराज सिंह चैहान सहित जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी, स्वामी अवधेशानंद जी के साथ साथ प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सहित कई गणमान्यजन सहभागी बने तो वहीं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी हरिहर तीर्थ पहुंचे और प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक के संकल्प व परिकल्पना की मुक्त कंठ से सराहना की। उक्त अवसर पर बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हरिहर तीर्थ मेरा संकल्प है देश को सनातन संस्कृति के अनुरूप हिन्दू राष्ट्र की कल्पना, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि हम किसी धर्म का अपमान कर रहे लेकिन हमें अपनी सनातनी संस्कृति के अनुसार कार्य करने एक सर्वसमाज समभाव वाले हिन्दू राष्ट्र की कल्पना को साकार करने का संकल्प लेना होगा। मेरे गुरुभाई संजय सत्येंद्र पाठक ने आज हरिहर तीर्थ के संकल्प का भूमि पूजन कर हम दोनों के संकल्प को एक दिशा में शामिल किया। बालाजी की कृपा होगी हम दोनों का यह संकल्प पूरा होगा। बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कल हरिहर तीर्थ भूमि पूजन स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचन दिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए यहां जन सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने कहा कि बालाजी सरकार की कृपा संजय पाठक पर बरस रही है जिसके कारण उन्हें यह पुनीत कार्य करने की प्रेरणा मिली। बाघेश्वर धाम सरकार ने पहुंचकर यहां सर्वप्रथम अपने गुरू स्वामी रामनंदाचार्य जगतगुरू रामभद्राचार्य के दर्शन उनकी सेवा की आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत सनातन सत्य की आभा जगाने वाले विशाल दिव्य मंच पर अपार जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भेदभाव छोड़ कर सभी को धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिहर तीर्थ धाम के निर्माण के बाद विजयराघवगढ़ की धरा ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश राम मय हो जाएगा। यहां चारों धाम के दर्शन हर व्यक्ति को मिल सकेंगे। माता सबरी माँ, देवी अहिल्या, निषादराज जैसे भक्तों के मंदिर हमें सर्वसमाज समभाव के लिए प्रेरणा देंगें तो वहीं रोजगार के नए आयाम भी खुलेंगे। प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महानदी और कटनी नदी के संगम तट पर हरिहर तीर्थ के स्थापित होने से यहां की धरा पवित्र हो रही है। सिया राम मय सब जग जानी, करहुं प्रणाम जोरि जुग पानी चौपाई के साथ ही उन्होंने जनता जनार्दन को प्रणाम किया। वहीं विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को उन्होंने आशीष प्रदान किया और उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि आने वाले समय में वे हरिहर तीर्थ में रामकथा करेंगे और दिव्य दरबार भी लगांएगे। उन्होंने कहा कि जनजन इस शुभ कार्य मे सहभागिता निभाएं यह ईश्वरीय कार्य है जिसका ईश्वर तुल्य गुरुदेव शुरुआत कर रहे हैं। यह आप सबके लिए धन्यभाग जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed