इंदौर नार्कोटिक्स टीम के सटीक इनपुट ने पकड़ा 20 से ज्यादा बोरियों में गांजा,प्याज की बोरियों में छिपा की जा रही थी तस्करी,कटनी सहित उप्र की सीमाई जिले में होना था सप्लाई
इंदौर नार्कोटिक्स टीम के सटीक इनपुट ने पकड़ा 20 से ज्यादा बोरियों में गांजा,प्याज की बोरियों में छिपा की जा रही थी तस्करी,कटनी सहित उप्र की सीमाई जिले में होना था सप्लाई
कटनी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कटनी में बड़ी कार्रवाई करतें हुए जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यीय टीम ने एक ट्रक में प्याज की बोरियों के बीच में भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। प्याज के साथ बोरियों में छत्तीसगढ़ से गांजा कटनी की तरफ आ रहा था। इसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। टीम ने ट्रक को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है और कार्रवाई की जा रही है। वाहन में कितना मादक पदार्थ था, इसकी नाप तोल टीम कर रही है। अनुमानित नार्कोटिक्स टीम ने बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा में करीब एक करोड़ से ज्यादा का गांजा पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यों की टीम कों सही इनपुट मिलने पर प्याज के ट्रक क्रमांक सीजी 08 एके 2857 में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। गांजा छत्तीसगढ़ से कटनी की तरफ लाया जा रहा था। नार्कोटिक्स टीम के इनपुट काफी सटीक था जिसमे उनके पास ट्रक नंबर, कलर व चालक सहित कई डिटेल थी । लिहाजा, नार्कोटिक्स टीम सटीक दबिश देने में सफल रही। और जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रक से 20 से ज्यादा बोरियों में अवैध मानक पदार्थ गांजा रखा पाया गया। जिसके बाद नार्कोटिक्स टीम ने बड़वारा थाना को सूचना देकर मौके पर बुलाया और जब्ती कार्रवाई की गई। इस दौरान चालक परिचालक रेशम लाल निवासी राजनंदगांव और इंद्र सेन निवासी जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया। ट्रक को बड़वारा थाने में खड़ा कराया गया है। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव की मदद से आगे की कार्रवाई की गईं। पांच सदस्यों की नाकॉटिक्स टीम को अरविंद शर्मा लीड कर रहे थे।बताया गया है कि नार्कोटिक्स टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से कटनी गांजा आ रहा है। इसमें कुछ गांजा कटनी में सप्लाई होना है और कुछ उप्र के सीमाई जिले में सप्लाई किया जाना है। इसके बाद नार्कोटिक्स टीम कटनी पहुंची और शुक्रवार की देर शाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्यों की टीम ने दबिश देकर एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें प्याज के साथ ट्रक में बोरियों में गांजा रखा हुआ था। पुलिस देर रात तक गांजा का वजन करती रही।