मकानों में सेंध लगाने के मामलों में आरोपी गिरफ्तार , चोरी का सामान भी बरामद, आरोपियों ने मकानों में चोरी की वारदातें करने की बात कबूली
मकानों में सेंध लगाने के मामलों में आरोपी गिरफ्तार , चोरी का सामान भी बरामद, आरोपियों ने मकानों में चोरी की वारदातें करने की बात कबूली
कटनी ॥ पुलिस ने मकानों में सेंधमारी कर चोरी करने के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुड्डू सनोडिया पिता वंशरूप उम्र 35 वर्ष निवासी कैमोरी पुलिस चौकी बिलहरी, ज्ञानचंद माझी पिता लालमन माझी उम्र 30 वर्ष निवासी मतवारी , जितेन्द्र पिता खुन्नू माझी उम्र 24 वर्ष निवासी मतवारी पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मकानों में चोरी की दों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 1,25,000 रूपये एवं नगदी 75,000 रूपये बरामद किये गये है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर को विदेह पिता महेन्द्र बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी कौड़िया ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 14 सितंबर की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 5,00,000 रूपये चोरी कर ले गये है। इस पर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चोरी की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसी प्रकार भागचंद पिता रामगोपाल लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी देवरी मवई द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 11 सितंबर की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 35000 रूपये चोरी कर ले गये है । स्लीमनाबाद पुलिस ने करवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम के साथ 24 सितंबर को कांबिग गश्त के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी गुड्डू सनोडिया पिता वंशरूप उम्र 35 वर्ष निवासी कैमोरी पुलिस चौकी बिलहरी , ज्ञानचंद माझी पिता लालमन माझी उम्र 30 वर्ष निवासी मतवारी, जितेन्द्र पिता खुन्नू माझी उम्र 24 वर्ष निवासी मतवारी पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी को ग्राम परोहा पिपरिया के पास से गिरफ्तार कर मामले मे चोरी गये मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 1,25,000 रूपये एवं नगदी 75,000 रूपये बरामद किये गये है । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किये गये है । चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में वारदात का पर्दाफाश करने में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाडिया, उपनिरीक्षक संतराम यादव, काशीराम, नेहा मौर्य, सहायक उपनिरीक्षक बी.एम.चौधरी, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, अविनाश मिश्रा, जय सिंह, आरक्षक मनीष, राजा साहू, महिला आरक्षक नेहा भट्ट व बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी व संतोष प्रजापति की भूमिका रही।