उप्र के मिर्जापुर एवं जौनपुर जिले से ”चोरी गई 810000 रुपए की 299 बोरी मसूर दाल सहित आरोपी गिरफ्तार

0

उप्र के मिर्जापुर एवं जौनपुर जिले से ”चोरी गई 810000 रुपए की 299 बोरी मसूर दाल सहित आरोपी गिरफ्तार


कटनी ॥ दिनाक 18.06.2021 को मुकेश कुमार रावलानी निवासी बंगला लाईन माधवनगर ने रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी फर्म कविता पल्सेस लमतरा से दिनांक 08.06.21 को ट्रक नं 0 यूपी 53 एफटी 8475 में 20 टन मसूर दाल एवं 05 टन चना कीमती लगभग 1800000 रू की बोरियों लोड करवाकर गया बिहार के लिये भेजी थी । ट्रक चालक विनोद कुमार गौतम निवासी मिर्जापुर ने ने दाल बोरियों को गंतव्य स्थान पर न पहुँचाकर दाल की बोरियों को खुर्द – बुर्द ( गबन ) कर दिया । रिपोर्ट पर अपराध कं . 399/2021 धारा 407 ता ० हि 0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल दी गई । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह को मसरूका मय मुल्जिम के गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुये अलग – अलग टीमो का गठन किया गया । थाना प्रभारी कुठला द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रकरण में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये , जिससे वाहन का मैहर रीवा होते हुये मिर्जापुर की ओर जाना पाया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुय माल मुल्जिम की तलाश पतासाजी हेतु टीम को मिर्जापुर उ 0 प्र 0 रवाना किया गया । टीम के सदस्यों के द्वारा संदेही ट्रक चालक पर सतत् निगाह रखी गई एवं उक्त वाहन ट्रक कमांक क . यूपी 53 एफटी 8475 के वाहन चालक के मोबाईल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे काली मंदिर के पास नटवा चौकी मिर्जापुर से दस्तयाब कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किये गये , जिसने अपने कथन में बताया कि ट्रक मालिक बाबा यादव ने संजय मौर्य नाम के आदमी से बात करके ट्रक को बनारस के पहले टेगडा मोड पर खडा करवा दिया था तथा मसूर की दाल एव चना को गया बिहार न लेजाकर संजय मौर्य के कहने पर मसुर की दाल धर्मापुर जिला जौनपुर उ 0 प्र 0 लेजाकर प्रेमचंद यादव तथा गुलाबचंद यादव के घर में उतरवा दिया है । ट्रक चालक आरोपी की प्रकरण में संलिप्तता पाई जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर ट्रक मालिक बाबा यादव की तलाश करने पर पेट्रोल पंप के पास नटवा चौकी मिर्जापुर में ही दस्तयाब होने पर पुछलांछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किया गये जिसने ट्रक चालक के कथनों का समर्थन करते हुये बताया कि ट्रक क . यूपी 53 एफटी 8475 को गति कोरियर नटवा तिराहा मिर्जापुर में काम करने वाले पंकज मौर्य ने उसे दिलवाया था । संदेही ने शिवम ट्रांसपोर्ट कैलवारा कटनी के माध्यम से कविता पल्सेस से मसुर दाल तथा अन्य दुसरे स्थान से चना लोड कर गया बिहार के लिये रवाना हुआ था किंतु पंकज मौर्य के कहने पर ट्रक को गंतव्य स्थान न लेजाकर बनारस के पहले टेगडा मोड पर खडा कर दिया था व पंकज मौर्य के कहने पर ट्रक में लोड मसुर दाल व चना धर्मापुर जिला जौनपुर उ 0 प्र 0 में प्रेमचंद यादव व गुलाबचंद यादव की दुकान में उतरवा दिया था । आरोपी बाबा उर्फ कमलेश यादव के द्वारा फर्जी रूप से ट्रक का स्वामी बनकर मसूर दाल व चना गबन करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशदा दोनो आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार धर्मापुर जिला जौनपुर जाकर गुलाबचंद के कब्जे से 299 बोरी मसुर दाल जप्त की गई तथा आरोपी गुलाबचंद को विधिवत गिरफतार कर हमराह जप्तशुदा दाल के थाना कुठला लाया गया है । प्रकरण में अन्य आरोपी पंकज मौर्य , प्रेमचंद यादव की गिरफ्तारी , गबन की गई शेष दाल व चना तथा ट्रक के . यूपी 53 एफटी 8475 की तलाश हेतु विश्वनीय सुत्रो को लगाया गया है । मामले में गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो को दिनांक 21.06.21 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाकर तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर थाना कुठला में रखा गया है । व बारिकी से पुछतांछ की जाती हैं , तथा शेष दाल व चना की जप्ती की कार्यवाही हेतु पुलिस टीम शीघ्र उ 0 प्र 0 रवाना की जाती है । गिरफ्तार आरोपी- 1- विनोद कुमार उर्फ प्रमोद कुमार गौतम पिता बंधुराम गौतम उम्र 30 वर्ष निवासी खैराडीह थाना अरौरा जिला मिर्जापुर उ 0 प्र 0 . 2- कमलेश उर्फ बाबा यादव पिता मयाशंकर यादव उम्र 30 वर्ष निवासी मल्लेपुर तिल्ठी थाना चील्हा जिला मिर्जापुर उ 0 प्र 0 , 3- गुलाबचंद यादव पिता राममूरत यादव उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम पौना धर्मापुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर उ 0 प्र 0 बरामदगी -299 बोरी मसुर दाल कीमती लगभग 810000 रू . उल्लेखनीय भूमिका- प्रकरण में माल मुल्जिम की गिरफ्तारी व बरामदगी में थाना प्रभारी कुठला दुले REDMI NOTES निरी , सिद्धार्थ राय , सउनि विजेन्द्र तिवारी , प्र.आर. सुग्रीवधर बडगैया , आर . अनमोल सिंह , सायबर सेल से आर . प्रशत विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed