63 लीटर देशी शराब कें साथ आरोपी गिरफ्तार , रंगनाथ थाने नें की करवाई , कीमत तकरीबन 32,375 रूपये

0

63 लीटर देशी शराब कें साथ आरोपी गिरफ्तार , रंगनाथ थाने नें की करवाई , कीमत तकरीबन 32,375  रूपये

कटनी ॥ थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे आरोपी पकडाया गया थाना रंगनाथ नगर कटनी के अपराध क्रमांक 66/2021 धारा 34 ( 2 ) आब.एक्ट के मामले में आरोपी अजय उर्फ बम्बईया सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चंदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर को गिरफ्तार किया है़ !  आरोपी कें कब्जे सें अवैध शराब कुल 63 लीटर देशी शराब कीमती करीबन 32,375 / – रूपये जब्त की गई है़ ! पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ( भा.पु.से. ) के द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी व विक्री पर पर अंकुश लगाने सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी । दिनाँक 06/03/2021 को सूचना प्राप्त हुई की चँदी की दफाई बरगवां का रहने वाला अजय उर्फ बम्बईया सिंह अपने घर के सामने सफेद रंग की दो बोरों के अंदर अवैध शराब लिये कहीं ले जाने की फिराक में खड़ा हुआ है । सूचना पर चँदी की दफाई बरगवां स्थित अजय उर्फ बम्बईया सिंह के घर पहुचा जो अजय उर्फ बम्बईया अपने घर के सामने खड़े दिखा जो पुलिस को देकर भागने की कोशिश किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जो अपना पूरा नाम अजय उर्फ बम्बईया सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चँदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर बताया जिसके पास में रखे दो सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरों के अंदर चैक किया गया जो एक बोरे के अंदर चार खाकी रंग की कार्टून की पेटी प्रत्येक पेटी में 45-45 नग मिरिन्डा देशी मदिरा मसाला शराब कुल 36 लीटर तथा दूसरे बोरे के अंदर एक खाकी की रंग का कार्टून पेटी में 45 नग देशी मदिरा मसाला शराब कुल 09 लीटर तथा दो खाकी रंग के कार्टून की प्रत्येक पेटी में 50-50 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 18 लीटर मिला जो अजय उर्फ बम्बईया सिंह से इतनी भारी मात्रा में शराब रखने के संबंध में दस्तावेज व लायसेंस पूछा गया तो उक्त व्यक्ति कें द्वारा सही जबाब नही दिया गया ! अवैध रूप से अवैध शराब रखे पाये जाने पर समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय भूमिकाः- अजय उर्फ बम्बईया सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चँदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर  को अवैध रुप से भारी मात्रा शराब रखने पर गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उनि.नितिन कमल , प्रधान आर .291 यज्ञनारायण सिंह , प्र.आर .428 रामाश्रय सिंह प्र.आर .235 दीपेन्द्र शर्मा , आर .531 शाहिद खान , आर .349 अभिषेक राय , आर .353 लालजी यादव , आर .222 सतीश तिवारी , आर .494 रामपाल बागरी , महिला , आर .715 आरती सैयाम की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed