अवैध हथियार के साथआरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथआरोपी गिरफ्तार
कटनी।। असामाजिक तत्वों व अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व उनकी टीम के द्वारा एक आरोपी को लोहे का धारदार चाकू बकानुमा सहित पकडा गया। इस संबंध में जानकारी के अनुसार बहोरीबंद मे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रुपनाथ तरफ रोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियार बका जैसा लिये घूम रहा और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। मुखबिर की सूचना पर सिदुरसी रूपनाथ के बीच मेन रोड ग्राम सुहास मोड़ पुलिया के पास पुलिस के द्वारा सूर्यप्रताप चौधरी पिता पचई राम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया,आरोपी के विरुद्ध
25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं है।