5 लाख रूपये की स्मेक के साथ आरोपी गिरफ्तार खिरहनी चौकी क्षेत्र से पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
5 लाख रूपये की स्मेक के साथ आरोपी गिरफ्तार
खिरहनी चौकी क्षेत्र से पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब पांच लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 02.05.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश चनपुरिया उम्र लगभग 50-52 वर्ष दुबला पतला व्यक्ति है । जो सफेद रंग की बनीयान पहने है दुर्गा चौक से खिरहनी स्मेक बेचने आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह के सहयोग से थाना कोतवाली व चौकी खिरहनी द्वारा तत्काल कार्यवाही के लिए टीम का गठन किया। दुबे कालोनी मोड के पास मुखबिर द्वारा बताये गये हुलीये का व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश चनपुरिया पिता श्याम सुन्दर चनपुरिया उम्र 52 साल निवासी दुर्गा चौक थाना एनकेजे कटनी बताया । तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट की जेब 50 ग्राम स्मैक 5 लाख रूपए कीमत की बरामद की गई । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र . 299/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी . अजय बहादुर सिंह , चौकी प्रभारी खिरहनी अनिल यादव , उनि राम चंद शुक्ला , प्र.आर अनिल सेंगर , वीरेन्द्र सिंह , तिवार पुष्पराज सिंह , पवन सिंह , शशि शुक्ला , प्र.आर. बैजती सिंह , आरक्षक भूपेन्द्र सिंह , मंसूर हुसैन , दिनेश चंद सेन की अहम भूमिका रही ।