शराब बिक्री करते आरोपी धराये

(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। पपौंध थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम ओदारी में दबिश देकर पूरन सिंह पति ददी सिंह के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, मोलई प्रजापति पिता मुसी प्रजापति निवासी कुंआ के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, राजेश जैसवाल पिता विसराम निवासी पपौंध से 15 पाव देशी महुआ शराब सुरेश केवट पिता अम्बिका केवट निवासी खडेह के 15 पाव देशी महुआ शराब, सुखलाल गोड पिता गणेश गोड निवासी ओदारी के 15 पाव देशी महुआ शराब, जयभान गोड पिता रामप्रताप गोड निवासी ओदारी से 15 पाव देशी महुआ शराब मौके पर ज़ब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।