फर्जी ट्रस्ट बनाकर बेरोजगार लड़के लडकियों से पैसा लेकर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सैकड़ो लोंग, शिकायत सौप की कार्रवाई की मांग

फर्जी ट्रस्ट बनाकर बेरोजगार लड़के लडकियों से पैसा लेकर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सैकड़ो लोंग, शिकायत सौप की कार्रवाई की मांग
कटनी।। बिहार के मधुबनी से एक फर्जी ट्रस्ट बनाकर चालू किया गया जों मध्यप्रदेश के कटनी में भी संचालित हो रही है. जिसमे विभिन्य राज्यों के बेरोजगार लड़के एवं लड़कियों को पैसा लेकर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाकर सैकड़ो की संख्या में लोंग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने संबंधित ट्रस्ट के नाम पर प्राथमिक दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार पिता रामायण राम, दुबे कालोनी, सोमनाथ मंदिर के सामने एवं अखलेश कुमार केवट पिता परसादी लाल केवट ग्राम जीवारा यो जिवारा तहसील विजराधवगढ़ दोनों व्यक्तियों ने जुहली मोड़,पाठक बिल्डिंग में सत्य काम फाउंडेशन का जून 2022 में ऑफिस खोला वा महिलाओ के समूह लोन में काम करने के नाम पर नौकरी का प्रलोभन देकर विज्ञापन निकला, जिससे सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट जुहली मोड़ पाठक बिल्डिंग ऑफिस मे विभिन्न राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा व उत्तर प्रदेश से बेरोजगार लड़के एवं लड़कियों का साक्षात्कार लिया और इसमें संभाग, जिला, तहसील व ग्राम पचायत स्तर की वेकेंसी के लिए लड़के व लडकियों का चयन किया गया। ट्रस्ट के दोनों युवकों नें जानकारी देते हुए बेरोजगार लोगों को जानकारी दी कि समूह लोन के पैसे का लेन देन किया जाएगा।
शिकायत पत्र सौंपे जाने के दौरान कंपनी से प्रताड़ित कर्मचारियों ने बताया कि कोई भी कर्मचारी सस्थान के साथ धोखा न दे इसीलिए पोस्ट के हिसाब से सुरक्षा निधि जमा करवाई गई वा 1000 के स्टाम पेपर में लिखित में दिया गया की 18 माह बाद सुरक्षा निधि वापस कर दिया जाएगी। लोगों का कहना हैं कि वें अपनी जमा पूंजी बर्बाद और बहकावे में आकर अपने आप को ठगा महसूस करने लगे हैं। पीड़ितों नें अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित पुलिस अधीक्षक के नाम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में शिकायत पत्र सौंपा हैं। जिस पर जांच करतें हुए उचित कार्यवाही का अश्वसान दिया गया।