घर में घुसकर महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गांव वालों का कर्जा चुकाने गहने लूटे थे
शहडोल। सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कौआसरई निवासी रामबाई पति कमला प्रसाद उम्र 60 वर्ष की मौत के
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल के दौरान आरोपी को दबोच कर मामले का खुलासा किया है। महिला
की जेवरात की लालच में हत्या की गई थी। मृतिका के शरीर पर जेवर नहीं थे और वह अमने घर में मृत अवस्था में
पायी गई थी। इसलिए उसकी मौत संदिग्ध थी और पुलिस को उसकी हत्या की आशंका थी। पुलिस पतासाजी में जुटी
थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 397,302 भादवि. अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया।
पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संदेही दुर्गम सिंह गोंड़ उर्फ मुन्नू पिता अतर सिंह उम्र 45 वर्ष
निवासी कौआसरई चांदी के जेवर गांव में बेचने की गरज से घूम रहा है। संदेही को अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गई
जो आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी नें अपनी पत्नी कें ईलाज के दौरान एवं पत्नी की मृत्यु होने पर
क्रियाकर्म करने के लिये गांव वालों से उधार में लिये गये पैसे को चुकाना जरूरी था। इसलिये लालच मे आकर मृतिका
रामबाई को घर मे अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी। मृतिका रामबाई पनिका कें गहने लूट कर बेचने का प्रयास
करना स्वीकार किया। मृतिका के लूटे गहनें एक जोड़ी चांदी की पायल, कान की एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक कान
की कर्धन, एक हाथ का चांदी का कंगन कुल कीमती 57000 रुपये जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश
किया गया। उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में एवं
एसडीओपी ब्यौहारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिहनगर विनय सिंह गहरवार, उनि. विजेन्द्र मार्को, सउनि.
रामेश्वर पाण्डेय, अवध प्रसाद पाण्डेय, आर. अर्जुन, रोहित एवं शुभम की विशेष भूमिका रही।