चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म आरोपी रीवा के बगैहा गिरफ्तार

चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म आरोपी रीवा के बगैहा गिरफ्तार
कटनी ॥ कटनी से सतना के बीच चलने वाली DMU ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म घटना सामने आई है। जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । जिसका स्वास्थ परीक्षण कराया गया हैं । जहॉ पर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। इस संबंध महिला कटनी से उचेहरा के लिए DMU ट्रेन में सवार हुई थी। उसी ट्रेन मे आरोपी कमलेश कुशवाहा नामक युवक भी सतना तक जा रहा था जिससें बाद युवक ने महिला से जान पहचान बढ़ाई । सफर के दौरान मेमू ट्रेन पकरिया स्टेशन में काफी समय खड़ी रही। पीड़ित महिला प्रसाधन के लिए सामने खड़ी खाली ट्रेन मे चढ़ी जिसके पीछे आरोपी युवक भी चला गया। ट्रेन के चलते ही महिला से आरोपी युवक के द्वारा ट्रेन के प्रसाधन मे बलपूर्वक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।जिसकी शिकायत लेकर पीडि़त महिला सतना स्टेशन के जीआरपी थाने पहुंची, जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए शून्य पर एफआईआर दर्ज करते हुए अपराध डायरी कटनी जीआरपी भेजा है। महिला की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। संघन जांच दौरान आरोपी को रीवा के बगैया के पास से ट्रेन के अंदर से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल निवासी यूपी का बताया जा रहा हैं । वर्तमान पता गायत्री नगर का बताया गया हैं ।