आचार्य विद्यासागर का अवतरण दिवस मनाया गया

शहडोल। जैन समाज पाठशाला समिति द्वारा बुधवार को आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज गुरुवर का अवतरण दिवस मनाया गया और सकल समाज के बच्चें जिन्होंने 10 दिन का व्रत, उपवास किया, उनका भी उत्साह वर्धन किया गया, साथ में विजेताओं बच्चो को भी इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यासागर नवयुवक मंडल द्वारा हमेशा सराहनीय कार्य को गति प्रदान की जाती रही हैं। साथ मे एक और एक ग्यारह बहने जो पाठशाला का संचालन कर रही हैं, उनका भी मैंने पूरी समाज की ओर से सम्मान किया। अहिंसा परमो धर्म को लक्ष्य बनाकर हम सभी निरंतर अपने अच्छे कार्यो को गति प्रदान करे गुरुवर हम सबको ऐसा आशीष प्रदान करें।